"अगर मैं समय पर स्टेशन पहुँचूंगा तो मैं ट्रेन पकड़ लूंगा" कथन का प्रतिधनात्मक कथन है
अगर मैं समय पर स्टेशन नही पहुँचूंगा तो मैं ट्रेन पकड़ लूंगा।
अगर मैं समय पर स्टेशन नहीं पहुँचूंगा तो मैं ट्रेन नही पकडूँगा।
अगर मैं ट्रेन नहीं पकडूंगा, तो मैं समय पर स्टेशन नहीं पहुँचूंगा।
अगर मैं ट्रेन पकड़ लूंगा, तो मैं समय पर स्टेशन पहुँच जाऊंगा।
निम्न में से कौनसा कथन नहीं है
$q \vee((\sim q) \wedge p)$ का निषेधन किस के तुल्य है ?
निम्न कथनों का विचार कीजिए :
$P$ : रामू बुद्धिमान है
$Q$ : रामू धनी है
$R$ : रामू ईमानदार नहीं है
कथन "रामू बुद्धिमान तथा ईमानदार है यदि और केवल यदि रामू धनी नहीं है" के निषेधन को किस से व्यक्त कर सकते हैं ?
दो कथनों
$( S 1):( p \rightarrow q ) \vee(\sim q \rightarrow p )$ एक पुनरूक्ति है।
$( S 2):( p \wedge \sim q ) \wedge(\sim p \vee q )$ एक हेत्वाभास (fallacy) है। तब
निम्न कथन $\left( {p \to q} \right) \to $ $[(\sim p\rightarrow q) \rightarrow q ]$